सड़क हादसे में मजदूर की मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम.

औरंगाबाद -पटना रोड स्थित शमशेरनगर बागी टोला के पास सड़क हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई.मृतक की पहचान शमशेरनगर बागी टोला निवासी प्रभु राजवंशी के 25 वर्षीय प्रवीण कुमार के रूप में हुई.प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रवीण कुमार रविवार की रात करीब 07:45 बजे सड़क पार करने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए घटना के बाद उन्हें दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए औरंगाबाद रेफर किया गया.वहां इलाज के बाद मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर कर दिया गया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह मृतक के शव को सड़क पर रखकर एन-एच-139 को जाम कर दिया.करीब 3 घंटा तक सड़क जाम रहा. आक्रोशित ग्रामीण मृतक के आश्रितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग कर रहे थे.मौके पर दाउदनगर थाना की पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही थी.घटना स्थल पर जिला पर्षद सदस्य अरविंद यादव,मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार और उप मुखिया रवि रंजन कुमार भी मौजूद थे, जिनके द्वारा ग्रामीणों को समझाने- बुझाने का प्रयास किया जा रहा था.बताया जाता है कि प्रवीण कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. वे उसी क्षेत्र में एक ट्रैक्टर पर भूसा कुट्टी मशीन से जुड़े कार्य में मजदूरी करते थे. उनके पिता भी मजदूर हैं. प्रवीण पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे और पिछले वर्ष ही उनकी शादी हुई थी।. घटना के बाद करीब 2 किलोमीटर तक दोनों साइड गाड़ीओ का लंबी कतार लग गया था. काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को हटाया गया. उपस्थित कुछ लोग मृतक के परिवार को भड़काने में लगे थे कि मुआवजा तुरंत मिलेगा. लेकिन जो सरकार के नियम है उसी के अनुसार मुआवजा की राशि दी जाएगी. वहां यह भी देखने को मिला कि डेड बॉडी पर भी राजनीति किया जा रहा था किसी के कारण 3 घंटा तक जाम रहा. दाउदनगर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष बृजेश यादव, सब इंस्पेक्टर परमानंद यादव, अभिषेक कुमार, बबलू कुमार तथा जनप्रतिनिधि जिला पर्षद सदस्य अरविंद यादव,मुखिया प्रतिनिधि राजू कुमार और उप मुखिया रवि रंजन कुमार पाठक प्रयास के बाद परिजनों को समझा बूझकर जाम को हटाया गया. तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया. मृतक के परिवार का रोते-रोते बुरा हाल था. तथा रोड जा में फंसे लोग का भी बुरा हाल हो गया था.