बीडीओ ने शिविर प्रभारी और विकास मित्र के साथ की बैठक

मदनपुर प्रखंड परिसर स्थित अपने कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर अवतुल्य कुमार आर्य ने बुधवार के जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में प्रखंड में विशेष विकास शिविर में सभी 22 विभागों के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का शत प्रतिशत आच्छादन को लेकर सभी शिविर प्रभारी व विकास मित्र के साथ बैठक की. उन्होंने शिविर प्रभारी को निर्देश दिया की पंचायत स्तरीय सभी कर्मियों के साथ टीम बनाकर कैंप के पूर्व एससी-एसटी टोले में सभी योग्य लाभुकों को सर्वे करते हुए अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर निष्पादन करेंगे. मौके पर बीपीआरओ विनोद कुमार वर्मा, बीएओ सुरेंद्र राम सहित अन्य लोग मौजूद थे.