गरीब बंदियों को बेलर बिना भी छूटने का हो प्रावधान : सांसद 

गरीब बंदियों को बेलर बिना भी छूटने का हो प्रावधान : सांसद 
गरीब बंदियों को बेलर बिना भी छूटने का हो प्रावधान : सांसद 
गरीब बंदियों को बेलर बिना भी छूटने का हो प्रावधान : सांसद 
गरीब बंदियों को बेलर बिना भी छूटने का हो प्रावधान : सांसद 

गरीब बंदियों को बेलर बिना भी छूटने का हो प्रावधान : सांसद 

औरंगाबाद जिला विधिक संघ ने सांसद और सांसद पुत्र को सम्मानित किया, मौक़ा वकीलों को मिले एक नए भवन के लोकार्पण समारोह का था। मौके पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को कहा कि मैं आपके साथ हूँ.
इस अवसर पर सांसद के बड़े बेटे आदित्य शेखर जो सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं उन्हें भी सम्मानित किया गया। 
सांसद निधि से 15 लाख की लागत से बने अधिवक्ताओं के एक बड़े हाल का इस मौके पर लोकार्पण भी किया गया। सांसद ने कहा कि औरंगाबाद में पुरुष और महिला अधिवक्ताओं की संख्या बढ़ रही है और इस हालत में यह नया हाल उपयोगी साबित होगा। 
इस मौके पर उन्होंने ख़ास तौर पर बताया कि जेल में बंद गरीब बंदियों को बेलर के बिना भी मुक्ति के प्रावधान के लिए उन्होंने संसद में आवाज उठाई है। 
उन्होंने जल्द ही औरंगाबाद पटना मुख्य सड़क के फोर लेन बनने की बात भी बताई। जिला विधिक संघ से सांसद और सांसद पुत्र के सम्मानित किये जाने से वकीलों और सांसद समर्थकों में उत्साह है।