खरीफ फसलों की खेती इस साल अच्छी हो : डीएम 

खरीफ फसलों की खेती इस साल अच्छी हो : डीएम 

खरीफ फसलों की खेती इस साल अच्छी हो :डीएम 
   जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक 

औरंगाबाद .  जिला पदाधिकारी औरंगाबाद की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त कर बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, रणवीर सिंह द्वारा बताया गया कि औरंगाबाद जिला में --

- खेती योग्य भूमि 245077 हे0 है जिसमें कुल सिंचित भूमि 165983 हे0 है। 
- जिले में सिंचाई का प्रमुख साधन सोन, बटाने, बतरे, एवं अदरी नदी हैं । 
- जिले में मुख्य रूप से खरीफ मौसम में धान की खेती 155000 हे0 भूमि में की जाती है।
 -जिले में अभी उर्वरक प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है। 

बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक रसायन, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला के द्वारा बताया गया कि, 14500 मिटटी नमूने की जांच की गई है। बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक उद्यान द्वारा बताया गया कि  प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 2022-23 में ड्रिप एवं मिनी स्प्रिंकलर हेतु 500 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें 423.1 एकड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। बैठक में उपस्थित सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण द्वारा बताया गया कि कुल स्वीकृत 24 पक्का चेक डैम के लक्ष्य के विरूद्ध 12 पक्का चेक डैम पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष 12 पर कार्य प्रारंभ किया जाना है। 

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीयों को निदेश दिया गया है कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना तैयार कर अगले बैठक में उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता सोन उच्च स्तरीय प्रमंडल, औरंगाबाद एवं दाउदनगर, डी0डी0एम, नार्बाड, प्रबंधक, अग्रणी बैंक, औरंगाबाद, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, औरंगाबाद एवं अन्य उपस्थित थे।