बंगरे गाँव मे मनाई गई डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती-

सोमवार को बंगरे गाँव मे माता सोमरी देवी चौक पर अधिवक्ता चंदेश्वर पासवान की अध्यक्षता मे भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई.इस दौरान बाबा साहब के चित्र पर मालार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई.मौके पर अधिवक्ता चंदेश्वर पासवान,शिक्षक गुप्ता पासवान शत्रुधन प्रसाद,डॉ.जीतेन्द्र कुमार आदि ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर के जीवनी व उनके कृतियों पर प्रकाश डाला.लोगों ने बताया कि, बाबा साहब ने एक दलित परिवार से होते हुए समाज मे अनेक प्रकार के कठिनाइयों का सामना किया.वो एक महान शिक्षाविद के साथ महान दार्शनिक भी थे.उन्होंने कई देशों का भ्रमण करते हुए भारत के संविधान का निर्माण किया.वे समाज मे महिलाओं के अधिकार की लड़ाई लड़ी और शिक्षा के क्षेत्र मे महत्वपूर्ण योगदान दिया.उन्होंने कहा था कि, शिक्षा वो शेरनी का दूध है जो जितना पियेगा उतना ही दहाड़ेगा.उन्होंने लोगों को शिक्षित होने,संघर्ष करने और संगठित रहने का उदेश्य दिया.मौके पर रामनारायण मेहता,जगतपति मेहता,दिनेश पासवान,पुकार पासवान,संतोष कुशवाहा,दशरथ मेहता,ज्ञानी पासवान,दिलीप पासवान,नागेंद्र पाठक,कृष्णबल्लभ कुमार आदि सहित अन्य लोग उपस्थित थे.