3 से 4 महीने में मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य की होगी शुरुआत,स्थानीय लोगों ने डीएम को दिया बधाई

देव प्रखंड के पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज एवं रिंग रोड, स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स के साईट का अवलोकन जिले के पदाधिकारियों ने बुधवार को किया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की कार्य का प्रशंसा किया। प्रशंसा करते हुए बताया कि औरंगाबाद जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के पहल पर मेडिकल कॉलेज के साथ सपोर्ट परिसर और रिंग रोड का निर्माण होना संभव हो पाया है।जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देव प्रखंड में प्रगति यात्रा के दौरन घोषित मेडिकल कॉलेज, रिंग रोड एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के विषयों पर जानकारी दी गई। औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण के लिए 400 करोड़ 29 लाख की राशि स्वीकृत हो गई है। कुल 33.77 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। जिला मुख्यालय से 16 किमी दूर एसएच 101 मुख्य सड़क एवं प्रस्तावित देव रिंग रोड पर अवस्थित होगी।मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की क्षमता 430 बेड है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के बाद जिले के मरीजों को उच्च चिकित्सा जांच हेतु जिला से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। देव रिंग रोड कई महत्वपूर्ण पथो से जुड़ा है।
रिंग रोड के निर्माण से NH2, NH 139, अम्बा, बालूगंज, मदनपुर, औरंगाबाद से देव आना जाना सुगम हो जाएगा एवं सुलभ संपर्क बढ़ जाएगा। पथ के निर्माण से प्रत्येक वर्ष कार्तिक एवं चैत छठ के दौरन देव आने वाले श्राद्धलुओं को सुबिधा होगी एवं विधि व्यवस्था संधारण में सहायता प्राप्त होगी। भू-अधिग्रहण की चौड़ाई 30 मीटर होगी। औरंगाबाद जिला में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेडियम के निर्माण कार्य में 29 करोड़ 45 लाख की स्वीकृति दी गई है। यहां 4बैडमिंटन/वॉलीबॉल/बास्केटबॉल कोर्ट, जिम, योगा के लिए एक हॉल होगा। (40,20 ,12.5) इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, खेल पदाधिकारी कुमार पप्पू राज, योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ,वरिय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी, बीडीओ अंकेशा यादव, सीओ दीपक कुमार प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक डॉक्टर विकास रंजन, मुखिया मनोज सिंह पैक्स अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया योगेंद्र यादव,राजद नेता समाजसेवी भूपेश यादव, कांग्रेस नेता रत्नाकर सिंह,रवि सिंह,रविंद्र सिंह,संजीव कुमार,सुरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।