विधिक संघ परिसर में मनाया गया डॉ अंबेडकर की जयंती.

विधिक संघ परिसर में मनाया गया डॉ अंबेडकर की जयंती.

विधिक संघ दाउदनगर परिसर में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई. एसडीजेएम विकास कुमार,प्रशिक्षु न्यायिक दंडाधिकारी चंदन कुमार एवं अधिवक्ताओं ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया. मौके पर संघ के पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह, अधिवक्ता श्रीनिवास, बैजनाथ प्रसाद, रामाधार प्रसाद, शशि कुमार ,महेंद्र प्रसाद ,कृष्णा पासवान ,देवराज प्रसाद, रामप्रवेश राम, मोहन राम ,जयकेश पासवान, अधिवक्ता लिपिक राहुल कुमार, रामनिवास साव ,निहोरा पासवान आदि उपस्थित रहे. पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि इससे पहले परिसर में ही बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने का शिलान्यास भी किया गया. श्री सिंह मूर्ति निर्माण समिति के अध्यक्ष और बैजनाथ प्रसाद सचिव हैं .दोनों के द्वारा शिलान्यास किया गया .बताया गया कि इस स्थल पर डॉ अंबेडकर की मूर्ति स्थापित की जाएगी.