भाकपा का हसपुरा में धरना-प्रदर्शन आयोजित

ज्वलंत समस्याओं व देश व राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाकपा द्वारा सोमवार को धरना प्रदर्शन किया गया।बाजार में जुलूस निकाला गया।शोषितों,पीड़ितों, मजदूरों व किसानो एक हों के नारे लगाये गए।बाद में प्रखंड कार्यालय पर धरना दिया गया।अध्यक्षता अंचल सचिव सह पूर्व मुखिया चन्द्रशेख
र सिंह ने किया।सचिव व वरीय नेता जगनारायण सिंह विकल,अरुण कुमार रंजन,श्याम किशोर ने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। किसान मजदूर आत्महत्या कर रहे हैं।बावजूद डबल इंजन की सरकार तमाशा देख रही है।आवास योजना,राशन,जॉब कार्ड बनाने में रिश्वतखोरी का खेल जारी है।गरीब परेशान हैं।अफसरशाही जारी है।गरीबो के जमीन पर सरकार भवन बनाए जा रहे हैं।परचाधारियों के साथ नाइंसाफी जारी है। किसी योजनाओं को धरातल पर नही उतारा जा रहा है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। देश में भ्रष्टाचार चरम पर है।घोटाले का खेल जारी है।जनता में त्राहिमाम की स्थिति बनी हुई है।क्योंकि इस सरकार में गरीबों को अनदेखी कर कारपोरेट घरानों को फायदा पहुंचायी जा रही है। वक्ताओं ने हसपुरा की व्याप्त समस्याओं पर प्रकाश।उनके निदान की मांगें उठाई।कहा कि सभी गरीबों को आवास,राशन कार्ड,जॉब कार्ड बनवाने,कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने,किसानों को कर्ज माफ करने, करने,बाईपास सड़क निर्माण करने,भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराने आदि कई मांगे की गयी।विजय कुमार,अवध किशोर,नंद गोपाल,राजकुमार,बालेश्वर राजवंशी, श्रीकिशुन समेत आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।