एकात्मा एक्सप्रेस को सांसद ने हरी झंडी दिखाई
एकात्मा एक्सप्रेस को सांसद ने हरी झंडी दिखाई,अनुग्रह नारायण रोड पर होगा ठहराव
औरंगाबाद जिले के लोगों को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए रेलवे ने एक और नई ट्रेन एकात्मा एक्सप्रेस दी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय-लखनऊ के बीच चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस एकात्मता ट्रेन 14259 /14260 तथा 14261/ 14262 का परिचालन अब गया तक विस्तारित कर दिया गया है। लखनऊ से चलने वाली इस ट्रेन का अंतिम पड़ाव अब डीडीयू के बदले अब गया जंक्शन होगा। इस दौरान इस ट्रेन का ठहराव भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड पर भी होगा। अब गया के साथ साथ औरंगाबाद, रोहतास एवं कैमूर के लोगों को लखनऊ जाने के लिए काफी आसानी होगी। एकात्मा एक्सप्रेस यानि ट्रेन संख्या 14259/ 14260 रविवार तथा ट्रेन संख्या 14261 /14262 बुधवार को अब इस रुट पर होगी।
आज इस ट्रेन के ठहराव की बाजाप्ता शुरुआत की गई जिस आयोजन के तहत अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने एकात्मा एक्सप्रेस (14259/14260),(14261/14262) ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस ट्रेन के ठहराव से औरंगाबाद से गया की तरफ और गया से बनारस होते हुए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या और लखनऊ तक का सफर देव तुल्य जनता के लिए सुलभ हो गया है ।
इस पुनीत कार्य के लिए देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं लोकप्रिय माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी को सांसद ने अपनी क्षेत्र की जनता की ओर से कोटिशः धन्यवाद ज्ञापित किया है ।