जहां उठते ही गिर गई जलापूर्ति व्यवस्था
जहां उठते ही गिर गई जलापूर्ति व्यवस्था
(नरगिस जहां,सीतयोग न्यूज )
औरंगाबाद में धर्मशाला मोड़ के धरणीधर रोड में धर्मदास संगत है। धर्मदास संगत के निवासियों के मुताबिक नल जल योजना के तहत और लोगो से पैसे चंदा इक्क्ठा कर के एक पानी की नल टंकी जल्दी में ही लगाई गई थी जो बनने और खड़ा होते ही ध्वस्त हो गया। यह महादलितों का इलाका है जो वार्ड 30 मेहतर टोली कहा जाता है और यहां शुद्ध जलापूर्ति जरुरी है।
पीने के पानी की दरकार की बात तो हमसब जानते ही हैं कि इसकी कितनी जरुरत होती है. पानी हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है. पानी बिना हम जीवित नहीं रह सकते पानी जरुरतमंदों के लिए बहुत जरुरी है |
धर्मदास संगत इलाके के निवासी कुणाल कुमार ने सीतयोग न्यूज को बताया कि यहाँ जो नल की टंकी लगाई गयी थी वह 4 दिन पहले पूरी तरह से गिर कर बेकार हो गई है जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना अब दूर होना सम्भव नहीं लगता है। इससे पहले भी यहां के लोग पीने के वास्ते काफी सारी दिक्कतों का सामना करते रहे हैं।
यहाँ के तमाम लोगो का एक ही कहना है कि इसे जल्द से जल्द ठीक किया जाये ताकि गर्मियों में जलापूर्ति हो जाय।
धर्मदास संगत के लोगों की स्थानीय प्रशासन से गुजारिश है की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाये ताकि लोगो को पानी की समस्या का समाधान मिल जाये। नगर परिषद की नल जल योजना का यह हाल है जो लगभग बनते ही ध्वस्त हो गया है।
धर्मदास संगत से मेहतर टोली की ओर आगे जाने पर सड़क किनारे अभी भी यह इंतजाम गिरा हुआ है और चार -पांच दिन पहले ही ये टंकी लगी थी जिसे नगर परिषद द्वारा लगाया गया था।
उधर इस योजना के तकनीकी कर्मचारियों कहना है कि लोगों को मना किया गया था कि लगाई गई व्यवस्था को छेड़छाड़ या खुद संचालित करने का कोई प्रयास न करे पर इस चेतावनी को नहीं मानकर कुछ लोगों ने इसे छेड़छाड़ करके गिरा दिया है। अब मामले की सच्चाई जानना जांच का विषय बन गया है.,