महिला संवाद का किया गया आयोजन.

महिला संवाद कार्यक्रम के तहत दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर में शिव मंदिर के पास महिला संवाद का आयोजन किया गया ,जिसमें जीविका द्वारा महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.बीडीओ मो जफर इमाम ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के साथ सीधा संवाद करने का यह अनूठी पहल है,जहां महिला सशक्तिकरण संबंधित योजनाओं की जानकारी महिलाओं के साथ साझा की जा रही है. राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाएं अपनी अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को सरकार तक पहुंचा रही है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में हुए बदलाव को साझा कर दूसरों को प्रेरित कर रही हैं. बीडीओ ने बताया कि एक दिन में दो स्थानों पर महिला संवाद आयोजित किया जा रहा है. यह महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण हेतु बिहार सरकार की पहल है.