अम्बेडकर जयंती की तैयारी हुई सम्पन्न, आज निकली जाएगी झक्की।

रफीगंज में अंबेडकर जयंती को लेकर अंबेडकर विचार मंच की ओर से हयात होटल में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तैयारी सम्पन हुई,। सोमवार को भव्य झक्की निकली जाएगी। इस अंबेडकर जयंती मनाने के लिए सभी प्रतीनिधी ने अपने- अपने क्षेत्र से शांति पूर्ण ढंग से भव्य झांकी लाने के लिए सहमत हुये। अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने सभी पंचायतों से अम्बेडकर की झांकी को शान्ति ढंग से लाने को कहा। और कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगातार बैठके की जा रही थी। इस अंबेडकर जयंती मनाने के लिए शांति पूर्ण ढंग से भव्य झांकी लाने के लिए सहमत हुये। इस अवसर पर पूर्व मुखिया भोला चौधरी, राजद जिला महासचिव रणविजय यादव, पूर्व जिला परिषद दीनानाथ विश्वकर्मा , जिला परिषद विकाश कुमार, राजेंद्र कुमार राकेश, सुरेंद्र पासवान, सुनील कुमार दीप, रामाशीष दास, अशोक पासवान,शिक्षक शत्रुघ्न यादव, विनोद कुमार ,अशोक दास,डीके यादव, राजेंद्र कुमार राकेश,इन्दल कुमार, कमलदेव कुमार, संजय अम्बेडकर, अरूण कुमार, धर्मेंद्र दास, विजय चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, नागदेव राम, धर्मेंद्र रजक, भिमसेन राम, राम प्रवेश पासवान, सुदर्शन राम,मंडल यादव, रामाशीष पासवान, जितेंद्र नारायण, प्रेम कुमार ,राम प्रवेश, दीपक कुमार, सुदर्शन डोम, कमलेश, राज कुमार, ललन ठाकुर, दिनेश, रवी, रुप नारायण, संतोष, जितेंद्र, संजय, विजय चौधरी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे।