सुविधा : औरंगाबाद जिला प्रशासन ने जारी किया ये हेल्पलाइन नम्बर
सुविधा : औरंगाबाद जिला प्रशासन ने जारी किया ये हेल्पलाइन नम्बर
आम जनमानस से अपील की जाती है कि जिला आपदा प्रबंधन शाखा, औरंगाबाद में चल रहे जिला अपातकालीन संचालन केंद्र के दूरभाष संख्या: 06186-295027 एवं मोबाइल नंबर 9470286004 पर (24*7) किसी भी संभावित आपदा के पूर्व, दौरान एवं पश्चात किसी भी समय सूचना उपरोक्त दूरभाष पर अवश्य देंगे। इसके अलावा किसी कारण से लंबित अनुग्रह अनुदान की जानकारी लेने हेतु भी आवेदक गण इसकी सूचना उपरोक्त दूरभाष पर दे सकते हैं। ताकि इसके निष्पादन हेतु त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।