विधायक ने ओपन जिम का किया उदघाटन

रामदेव प्रसाद सैनिक महिला महाविद्यालय हसपुरा के परिसर में स्थापित ओपन जिम का उदघाटन विधायक भीम सिंह यादव ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया।इस दौरान वृक्षारोपण भी किया गया।विधायक ने पर्यावरण सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को कारगर कदम बताया।कॉलेज के संस्थापक स्व.अवधेश प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कॉलेज के शिक्षक नंदू कुमार,नित्यानंद प्रसाद व अभय कुमार ने संयुक्त रूप से अंगवस्त्र व बुके देकर विधायक को स्वागत किया।सभी ने कॉलेज के संस्थापक स्व.अवधेश प्रसाद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। विधायक ने कहा की कॉलेज परिसर में जिम का व्यवस्था खासकर स्वास्थ्य की दृष्टि से जरूरी था।यह सुविधा होने से छात्राओं को लाभ मिलेगा।शिक्षकों व ग्रामीणों ने कॉलेज में यह सुविधा दिलाने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया। पैक्स अध्यक्ष सचिन कुमार,लोरिक यादव,अशोक यादव ने विधायक के कार्यों की प्रशंसा की।कहा कि ऐसे कार्य से क्षेत्र का लाभ होगा।बता दे कि मुख्यमंत्री विकास योजना के अंतर्गत 14 लाख की लागत से इस ओपन जिम का निर्माण किया गया है। निशांत यादव,निशिकांत यादव,रवि यादव,परीक्षित मौर्य,संजय गुप्ता,कुंदन चंद्रवंशी,कुंदन यादव समेत कई गणमान्य उपस्थित थे।