मुख्यमंत्री का जताया आभार

मुख्यमंत्री का जताया आभार

जदयू प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री के नव मनोनीत अध्यक्ष दीपक कुमार पटेल ने भखरुआं पटना रोड स्थित जदयू कार्यालय में एक प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता के दौरान प्रखंड 20 सूत्री कमेटी के गठन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं बिहार सरकार का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय समेत सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में आम जनता की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. आम जनता जो भी शिकायत लेकर आएगी,उसके त्वरित समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा.लगभग 12 वर्षों के बाद प्रखंड 20 सूत्री कमिटी का गठन हुआ है. आम जनता की शिकायत रहती है कि आय -जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने,पेंशन के लिए, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ब्लॉक का चक्कर काटना पड़ रहा है. ऐसे लोगों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा. सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की कोशिश की जाएगी, ताकि आम जनता सहज तरीके से पदाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत कर सके. एनडीए गठबंधन के सभी दल पूरी तरह एकजुट हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. 2025 -225 फिर से नीतीश के संकल्प के साथ एनडीए गठबंधन के नेता एवं कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं.  प्रखंड 20 सूत्री के नवमनोनीत सदस्य रंजीत कुमार शर्मा, यमुना सिंह,जदयू नेता रामानंद चंद्रवंशी, दीनदयाल पटेल ,आशुतोष पटेल, सत्येंद्र कुमार ,कृष्णा मेहता, सुमन कुमार आदि उपस्थित थे