दाउदनगर में भक्ति की गूंज: कलश शोभा यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का भव्य शुभारंभ

रमन बिहारी नर नारायण गौ सेवा ट्रस्ट, श्री वृंदावन धाम के सौजन्य से आयोजित संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह की शुरुआत कलश शोभा यात्रा के साथ भव्य रूप में हुई।इस शोभा यात्रा में कथा समिति के अमन कुमार उर्फ मंडल, धीरज कश्यप, अमन सोनी, राजा कसेरा, अमन साहू, अंकित केशरी, सिद्धार्थ कुमार, अभिषेक कसेरा, सत्यम, हिमांशु, बादल समेत अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। यात्रा में 101 कुंवारी कन्याओं और सुहागिन महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भाग लिया, जिससे वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया।भजन-कीर्तन और “जय श्री सीता राम”, “जय श्री राधे श्याम” के जयकारों से संपूर्ण क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्य पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए।कलश में जल भरने की प्रक्रिया कथा स्थल से शुरू होकर सब्जी मार्केट, कसेरा टोली, शुक बाजार, हनुमान मंदिर, लखन मोड़, मौलाबाग होते हुए सूर्य मंदिर सरोवर तालाब तक पहुंची, जहां से जल भरकर यात्रा भखरुवां मोड़,बाजार रोड,लखन मोड़,अब्दुल बारी पथ होते हुए क्षेत्र के विभिन्न देवी-देवताओं के स्थलों का भ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल स्थित मंडप में पहुंची।कथा सप्ताह की समाप्ति के उपरांत कलश विसर्जन किया जाएगा। श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण यह आयोजन नगरवासियों के लिए एक पावन अवसर बन गया है।