बाजार में चोरों का आतंक,व्यवसायी भयभीत

बाजार में चोरों का  आतंक,व्यवसायी भयभीत

इनदिनों हसपुरा बाजार में चोरी की घटना बढ़ती चली जा रही है।इनका आतंक बढ़ता ही जा रहा है।लोग परेशान हैं।बीती रात अज्ञात चोरों ने हसपुरा-पचरुखिया मुख्य सड़क पर उचित बिगहा मोड़ के समीप ओला बाइक एजेंसी को निशाना बनाया।चोरों ने मुख्य द्वार पर लगे चैनगेट में लगा तीन ताला तोड़कर घुस गए।फिर अंदर का ताला तोड़ा।सीसीटीवी का डिस्क,कम्प्यूयर,प्रिंटर,पंखा आदि चोरी कर फरार होने में कामयाब रहे।रोज की तरह दूसरे दिन जब राहुल एजेंसी खोलने गए तो ताला टूटा हुआ पाया। जब अंदर गया तो समान गायब था।राहुल ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी है।सूचना पर पुलिस पहुंची।स्थिति का जायजा लिया।थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना पर अंकुश लगाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है।बता दें कि आये दिन चोरी की घटना की चर्चा चारों तरफ होती रहती है। इससे पूर्व 11 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय में चोरी का अंजाम दिया।इससे पूर्व उच्च विद्यालय हसपुरा,स्वास्थ्य केंद्र समेत दर्जनों दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है।इससे पूर्व अदर्शनगर में ही कुष्ठ विभाग व एक घर मे भी चोरों ने चोरी घटना का अंजाम देना चाहा तबतक ग्रामीण जाग गए व चोर भाग निकले।ग्रामीणों ने मामले पर अंकुश लगाने के लिए उचित व शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। चोरी की घटना बढ़ने से बाजारवासियों के नींद उड़ गए हैं।चर्चा है कि इन दिनों ब्राउन शुगर जैसे नशे की गिरफ्त में युवा आने लगे हैं।इनका पैर फैल गया है।यह पदार्थ काफी महंगे मिलते हैं।पैसे के अभाव होने पर यही युवा चोरी की घटना का अंजाम दे रहे हैं।