फोरलेन करने की मांग को लेकर किया सड़क जाम.

फोरलेन करने की मांग को लेकर किया सड़क जाम.

एन एच 139 के औरंगाबाद- पटना मुख्य पथ पर बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारण आस-पास के गांवों के ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों का कहना है कि अगर एन एच 139 को फोरलेन कर दिया जाता तो हो सकता था कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आती. इसी क्रम में एन एच 139 को फोरलेन कराये जाने की मांग को लेकर करमा मोड़ के पास एन एच से जुड़े गांवों के युवाओं ने करीब एक घंटे से भी अधिक समय तक शुक्रवार की सुबह  सड़क को जाम कर दिया. इन लोगों का कहना था कि एन एच 139 पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और लोगों की जाने जा रही हैं. इसका मुख्य कारण सड़क का एक लेनऔर संकीर्ण जगह है. सड़क कम चौड़ी है.ट्रैफिक बहुत अधिक है. इसके कारण बाइक, साइकिल और पैदल चलने वाले लोगों को काफी मुश्किल होती है.बाइक सवार, साइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर चलना पड़ता है. स्थानीय निवासी छात्र नेता सुनील कुमार ने कहा कि एन एच 139 के आस-पास रह रहे युवाओं की मांग जायज है. जल्द सड़क का चौड़ीकरण कराने को लेकर अगर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो व्यापक रूप से आंदोलन किया जाएगा. सड़क जाम की सूचना पाकर दाउदनगर थाना की पुलिस पहुंची और युवाओं को समझा बूझकर सड़क जाम को समाप्त कराया गया.