उचक्के ने पूर्व सैनिक के उड़ाए 50 हजार रुपए.

उचक्के ने पूर्व सैनिक के उड़ाए 50 हजार रुपए.

भखरुआं पटना रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की स्थानीय शाखा से उचक्के ने एक पूर्व सैनिक का 50 हजार रुपया रखा हुआ झोला चुरा  लिया. घटना बैंक परिसर के अंदर की है.पीड़ीत पूर्व सैनिक 85 वर्षीय बुद्धदेव सिंह बल्हमा गांव के रहनेवाले हैं.बताया कि वे मंगलवार को अपने बंदूक का सत्यापन कराने थाना पहुंचे थे.सत्यापन कराने के बाद उन्होंने एसबीआई की दाउदनगर शाखा में जाकर 50 हजार रुपए निकाले और झोला में पैसा को रख लिया.झोला में ही सब्जी और गन का लाइसेंस भी रखा हुआ था.इसके बाद वे पंजाब नेशनल बैंक के शाखा से भी पैसा निकालने गए. पैसा निकालने के लिए वे पर्ची को भर रहे थे.वहीं पर पैसा रखा झोला रखा हुआ था. बुजुर्ग होने के कारण कुछ हस्ताक्षर संबंधित समस्या आई. इसी बीच अचानक कोई उचक्का 50 हजार रुपए रखा उनका झोला लेकर फरार हो गया. घटना मंगलवार की दोपहर 12:15 बजे की है. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने बैंक परिसर में पहुंचकर जांच -पड़ताल किया.संवाद भेजे जाने तक पीड़ित बुजुर्ग द्वारा घटना के संबंध में थाना को आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही थी.