संत रविदास की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त.

दाउदनगर (औरंगाबाद )तरार टोला हरिनगर वार्ड सं.12 के संत रविदास मंदिर में स्थापित संत रविदास की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया.शनिवार की अहले सुबह करीब छह बजे जब महिलाएं संत रविदास मंदिर में पूजा करने पहुंची तो देखा गया कि प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. हल्ला होने पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. उसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई. ग्रामीण पिंटू कुमार ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों द्वारा धमकी दिया गया था कि प्रतिमा को तोड़ दिया जाएगा. इसका सनहा भी दिया गया था. रात्रि में प्रतिमा को तोड़ दिया गया है. थाना पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों को न्याय चाहिए .

संत रविदास की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त.

12 घंटा के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए. नई मूर्ति लगाई जानी चाहिए. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच- पड़ताल किया. एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया. कांड की गंभीरता को देखते हुए औरंगाबाद एसपी के निर्देशन में दाउदनगर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर त्वरित उद्वेदन हेतु निर्देशित किया गया है.  आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.* 10 के खिलाफ कराया केस दर्ज -वहीं,इस मामले में छात्र कला परिषद रविदास पूजा समिति के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में नंदू पासवान समेत 10 लोगों को नामजद आरोपित बनाया है.दर्द प्राथमिकी में कहा गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा संत रविदास की मूर्ति को तोड़ दिया गया है.रात्रि करीब 11 बजे के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है.इससे पहले भी आवेदन दिया गया था कि 12 फरवरी द्वारा गाली गलौज और मूर्ति तोड़ने की धमकी दिया गया था.पुलिस ने चार नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में नंदू पासवान ,रविंद्र पासवान,सत्यदेव पासवान और धीरज पासवान शामिल हैं.पुलिस इस घटना को प्रथम दृष्टया सरस्वती पूजा के जुलुस के दौरान दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद से जोड़कर भी देख रही है और इस बिंदु पर भी जांच- पड़ताल की जा रही है.  थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि पूछताछ के लिए 10 लोगों को थाना लाया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है. सब इंस्पेक्टर ब्रजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पूरे मामले पर नजर रखी जा रही है और गहराई से जांच की जा रही है.