सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

मदनपुर प्रखंड के वार पंचायत के माधोखाप गांव निवासी अनुज यादव के 22 वर्षीय पुत्र बिक्की कुमार अपने घर से चार दिन पहले मामा के घर उड़ीसा राज्य के रावलकीला गया था। जबकि वह गुरुवार को अपने चिर परिचित ट्रक चालक के साथ ट्रक से गांव लौट रहा था। तभी उड़ीसा के रावल किला से लौटने के क्रम में झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना क्षेत्र तोतावी में खड़े टेलर में पीछे ट्रक चालक ने टक्कर मार दिया। जिसमें बाएं साइड में ट्रक के सिट पर सोए बिक्की कुमार ट्रक में चप गया था। जिसे स्थानीय पुलिस और लोगों के मदद से निकालकर गुमला के अस्पताल में गुरुवार को भर्ती करवाया गया था। जबकि शुक्रवार को परिजन अस्पताल जैसे ही पहुंचे की घायल बिक्की कुमार ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद शनिवार की सुबह 8 बजे परिजनों ने मृतक युवक के शव को मदनपुर थाना क्षेत्र के माधोखाप गांव लेकर पहुंचें जहां हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया। मृतक युवक तीन भाई में सबसे बड़ा था पिता रो रोकर अपनी दुखड़ा सुना रहे थे रोते रोते बता रहे थे कि बड़ी गरीबी में बाल बच्चा के पालली हल, अब जब कमाने लायक हुआ तो ईश्वर के प्यारे हो गया। इधर मां रो रोकर बेसुध हो रही है और बार बार बेहोश हो जा रही है।