गोह प्रखंड के दस पंचायतो में 26 अप्रैल को लगेगा शिविर, जाने कहा।

प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिसमें डॉ भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत गोह प्रखंड के दस पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 26 अप्रैल को पंचायत के चिंहित स्थलों पर लगाया जाएगा।जिसमें अमारी, बाजार बर्मा, उपहारा, भुरकुंडा, चापुक, दधपी,बनतारा, बक्सर, बेरका एवं डीहुरी पंचायत के महादलित टोलों में विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसकी जनकारी देते हुए बीडीओ डॉ राजेश कुमार दिनकर ने बताया कि अमारी पंचायत के पंचायत भवन, बाजार बर्मा पंचायत के महम्दपुर समुदायिक भवन, उपहारा पंचायत के बैजलपुर में रामदयाल के घर के पास मैदान में, भुरकुंडा पंचायत के इब्राहिमपुर में समुदायिक भवन, चापुक पंचायत के पोखराहां ओमप्रकाश के घर के पास, दधपी पंचायत के दुलारचक समुदायिक भवन, बनतारा पंचायत के गोविन्द बिगहा समुदायिक भवन, बक्सर पंचायत के दरियापुर देवी स्थान, बेरका पंचायत के बख्तियारपुर समुदायिक भवन एवं डिहुरी पंचायत के एकौनी गांव में छारोगी दास के घर के पास इस शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए सभी जगह पर टीम का गठन कर लिया गया है। इस शिविर में पंचायत विकास मित्र, पंचायत सचिव, आवास सहायक, राजस्व कर्मचारी सहित अन्य कर्मी को भी लगाया गया है। जबकि पर्यवेक्षक में प्रखंड पदाधिकारी बीईओ अशोक कुमार सिंह, बीपीआरओ कौशल किशोर, बीओ अजय कुमार सिंह, कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रमोद कुमा
र,बीपीएम राजकपूर रमण, आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ सभी लाभुकों को मिल सके।