हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए किया निरीक्षण

हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए किया निरीक्षण

शहर के पांच स्थानों पर नगर पर्षद द्वारा लगाया जाना है,जिसके लिए स्थल का निरीक्षण मुख्य पार्षद अंजली कुमारी के नेतृत्व में नगर पर्षद की टीम द्वारा किया गया. इसी क्रम में पुराना शहर स्थित दाऊद खां का किला परिसर का जायजा लिया गया और इस परिसर में हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए जगह चिन्हित किया गया.जगह चिन्हित करने के साथ ही फाउंडेशन बनाने के कार्य की शुरुआत की गई. फाउंडेशन के लिए गड्ढा खोदने का कार्य किया गया.मौके पर शिव कुमार के अलावा नप के स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद ,भूपेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ चिंटू मिश्रा ,वार्ड पार्षद एहसान अहमद, बसंत कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर कुरैशी, युवराज पांडेय आदि उपस्थित थे.मुख्य पार्षद ने बताया कि पासवान चौक और अशोक इंटर स्कूल फील्ड पर हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए फाउंडेशन बनाया जा चुका है.किला परिसर में भी फाउंडेशन बनाने की शुरुआत हो चुकी है.