पिन फ्लैग लगाकर मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह.

पिन फ्लैग लगाकर मनाया गया अग्निशमन सेवा सप्ताह.

अग्निशमालय दाउदनगर में प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी राधेश्याम राम के नेतृत्व में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. 1944 में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को याद किया गया .दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पिन फ्लैग लगाकर अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. बताया गया कि 14 अप्रैल 1944 को विक्टोरिया बंदरगाह मालवाहक जहाज पर अगलगी की घटना हुई थी, जिसे बुझाने के क्रम में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हुए थे. उनकी शहादत की याद में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है.इस दौरान 20 अप्रैल तक जन जागरूकता एवं अन्य कार्यक्रम चलाए जाएंगे. अग्निशमन कर्मियों द्वारा एसडीओ मनोज कुमार एवं सीओ शैलेंद्र कुमार यादव को पिन फ्लैग लगाया गया. अनुमंडल अस्पताल में मॉक ड्रिल कराया गया.मौके पर प्रधान अग्निक अभिषेक कुमार,अग्निक नीतीश कुमार,अमल कुमार,आनंद कुमार,विक्की आलम,आंचल कुमारी,महेश यादव,आरती कुमारी,राज कुमार,अग्निक चालक मोनु कुमार उपस्थित थे.