20सूत्री कार्यालय का हुआ उदघाटन

20सूत्री कार्यालय का हुआ उदघाटन

प्रखंड कार्यालय परिसर में 20 सूत्री कार्यलय का उदघाटन एसडीओ मनोज कुमार ने  किया।मौके पर सभी पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। एसडीओ ने सभी सदस्यों से परिचय प्राप्त किया। कहा विकास योजनाओं में आप सबों का सहयोग से गांव गांव तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगा।होने वाली समस्याओ को निबटाया जाएगा।बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बुके से अतिथियों का स्वागत किया।सभी सदस्यों को बधाई देते दिया।16 मई को 11 बजे होने वाली नव गठित कमिटी की पहली बैठक की जानकारी दी गई। बैठक की सूचना के लिए चिठ्ठी तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है।अध्यक्ष चन्द्रकांत मुन्ना उपाध्यक्ष चन्द्रेश पटेल ने कहा कि यह कार्यालय जन संवाद का सशक्त माध्यम बनेगा।यहां हर तबके की समस्याएं सुनी जाएंगी। संबंधित विभागों के माध्यम से त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।उनका प्रयास रहेगा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। कार्यालय सुशासन, पारदर्शिता और जनसेवा की जीवंत प्रतीक बनेगा।हम यह सुनिश्चित करेंगे कि 20 सूत्रीय कार्यक्रम सिर्फ कागजों में न रहे बल्कि धरातल पर लागू हो। गांव-गांव तक योजनाओं की जानकारी व पहुंच बनाई जायेगी।युवाओं, महिलाओं व वंचित वर्गों के उत्थान के लिए विशेष पहल की जायेगी।रविशंकर शर्मा,अमन कुशवाहा,कौशल शर्मा,डॉ फैज अहमद,ललन पंडित,राधिका सोनी,अभय सिंह, गुड्डु पासवान मौजूद थे।