प्रखंड बीस सूत्री की बैठक संपन्न, राजस्व , कृषि व ड्रग्स का मामला छाया रहा.

प्रखंड बीस सूत्री की बैठक संपन्न, राजस्व , कृषि व ड्रग्स का मामला छाया रहा.

दाउदनगर प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड बीस सुत्री समिति की बैठक अध्यक्ष दीपक पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें दर्जनों समस्या पर चर्चा की गई।.कृषि व राजस्व एवं ड्रग्स का मामला छाया रहा । राजस्व विभाग में परिमार्जन का ममला भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार वर्मा ने उठाया। उन्होंने कहा कि जमाबंदी रसीद में प्लॉट का छूट जाना आम समस्या है। पूरे प्रखंड की जनता इस समस्या से परेशान है ।अंचल कार्यालय में दौड़ते दड़ते थक जाते हैं लेकिन उनका काम नहीं हो पता है। जमाबंदी रसीद को ऑनलाइन किया गया है लेकिन रसीद पर भू स्वामी के खाता एवं प्लॉट छूट गए हैं इसका सुधार कब किया जाएगा। हालांकि सीओ को  छुट्टी पर चले जाने के कारण इसका स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। अवधेश पासवान ने कृषि विभाग में बीज वितरण व खाद का सवाल रखा । कहां समय पर किसानों को सही कीमत में खाद नहीं मिल पाता है इसका वितरण कैसे किया जाता है। बीज वितरण का भी सवाल उठाया गया जिसका जवाब प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने दिया तथा कहा कि इसका समाधान किया जाएगा। दिनेश वर्मा ने भखरुआं चौक जाम का समस्या को रखा जिस पर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने कहा इस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने  थानाध्यक्ष से थाना कांड संख्या 128/25 में दो छात्रों के बेरहमी से पिटाई का मामला रखा। कहां लगभग दो माह पूर्व बी फार्मा का परीक्षा देकर अभिमन्यु यादव एवं विकास कुमार लौट रहे थे तो दाउदनगर पिपराही बाग में उन्हें  घेर कर पीटा गया ईस पर पुलिस मौन है थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी हुई है आगे और बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा समय पर पुलिस पहुंची थी जिसे छात्रों की जान बची. संसा गांव में शब्जी विक्रेता के पिटाई का मामला रखा गया ।रंजीत कुमार ने कहा ईस पर कार्रवाई की जाय। रंजन वर्मा ने युवा  वर्ग में बढ़ रहे बीएस एंव ड्रग्स का मामला रखा, कहा पूरे प्रखंड में उसकी बिक्री बढ़ रही है। उन्होंने जगहों को चिन्हित करते कहा कार्रवाई की जरूरत है। प्रशांत कुमार ने टाउन हॉल व किला परिसर में ड्रग्स बिक्री पर चिंता प्रकट की।थानाध्यक्ष ने कहा कार्रवाई हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गस्ती बढ़ाने पर जोर दिया गया।  स्वास्थ्य विभाग में वैक्सीन की समस्या, ओटी में पर्याप्त दवाई के मामले को रखा गया जिस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यतीद्र प्रसाद में बताया कि सभी सुविधाएं उपलब्ध है। स्वास्थ्य  उप केन्द्र पर भी सुविधा बढ़ाने की मांग रखा गया।ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव करने की मांग ओटी में दवा,जांच संबंधी समस्या को रखा गया ।पशु चिकित्सा से संबंधित वैक्सीन की जानकारी रंजीत कुमार ने रखा। पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा  196 पर काल करने पर फ्री इलाज है। भीष्ण गर्मी को देखते नल जल की समस्या को रखा गया. नल जल पर ध्यान देना है।  नगरपरिषद में जो नाला निर्माण में पाईप टूटा है उसके लिए बुडको के लिखा जाए। डीलर राशन में कटौती करते हैं तथा राशन कार्ड के समस्या को रखा गया।आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा  मेरा यहां कोई एक्सपायरी नहीं है।सभी आवेदन का निष्पादन किया गया है।मनरेगा का कार्य धरातल पर नहीं है। हजारों पौधे लगते हैं लेकिन दूसरे साल गायब हो जाते है। मनरेगा पदाधिकारी ने सफाई देने की कोशिश की लेकिन अध्यक्ष ने हस्तक्षेप करते कहा  दस तारीख को सभी को बुलाईये उसमें निर्णय लिया जाएगा।ग्राम पंचायत में काम होता है कहीं गड़बड़ी है तो शिकायत कीजिए। कहीं प्राक्लीत राशि का बोर्ड नहीं लगता है। शिक्षा विभाग से किताब बंटने की जानकारी ली गई। विद्यालय खुलने व बंद होने के समय, पोशाक राशि की जानकारी ली गई।कल्याण से संबंधित समस्या पर चर्चा की गई। आवासीय विद्यालय, छात्रावास पर चर्चा की। कहा गया बीपीएससी पीटी पास करने वाले छात्र को सरकार सहायता देती है। अनुसूचित जाति टोले प्ले पर समुदायिक भवन निर्माण के बारे में कहा गया। जीविका पर चर्चा की गई। कहा गया तरारी व अरई में कार्यालय है। बिजली के समस्या पर बोला गया। जेई मनोज कुमार ने कहा कि औरंगाबाद व बारुण से बिजली मिलने पर आपूर्ति सही ढंग से होती है न मिलने पर परेशानी है। सभी उपभोक्ता को एमसीवी लगाने की सलाह दी गई। सीडीपीओ ओनम ने आंगनबाड़ी से संबंधित जानकारी देते बताया महिला के पहला बच्चे को पांच हजार देना है। टीका लगाने पर दो हजार, दूसरी बच्ची को छ हजार,कन्या उत्थान योजना में दो साल उम्र तक दो हजार देना है। परिवर्तित योजना के तहत बच्चे को 18 साल तक एक हजार मिलेगा। सीमन कुमारी ने समाजिक सुरक्षा पेंशन व पारिवारिक लाभ से संबंधित मामले को रखा। कहा विधवा व विकलांग पेंशन कई लाभुको के बंद है ईस पर बीडीओ द्वारा कहा गया ईस पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी ऋतु राज, ओबरा राजस्व पदाधिकारी सह प्रभारी सीओ के अलावा सभी विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।