संदेहात्मक स्थिति में शव मिलने से इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उपहारा थाना क्षेत्र के गोरकट्टी नाला के समीप से शुक्रवार की दोपहर एक व्यक्ति का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची उपहरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के महेश परासी गांव निवासी 50 वर्षीय सूर्य दयाल राम के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक सूर्य दयाल राम मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वे बीते शाम से ही घर से लापता थे। परिजनों द्वारा खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चल सका। वहीं शुक्रवार की दोपहर राहगीरों ने एक शव को देखा। शव मिलने की सूचना चारों तरफ़ फैल गई। सूचना पर पहुंचे पर पुलिस ने सबको कब्जे में लिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनेश कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति की मौत संदेहात्मक स्थिति में हुई है। परिजनों द्वारा अभी लिखित आवेदन नहीं दिया गया है मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एफएसल की टीम मौके पर पहुँच गई है।