पुण्यतिथि पर प्रतिमा का हुआ अनावरण
पुण्यतिथि पर प्रतिमा का हुआ अनावरण
गोह(औरंगाबाद) गोह प्रखंड के अमरपुर गांव में सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य सह किसान सभा के जिला सचिव स्व. श्याम सुंदर सिंह के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर उनके आवास पर सीपीआई किसान सभा के प्रदेश महासचिव रामचंद्र महतो ने उनके प्रतिमा का अनावरण किया।
इस दौरान उन्होंने उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री जगनारायण सिंह विकल ने किया। मौके पर जिला मंत्री रामचंद्र यादव, सचिव मंडल सदस्य उमेश सिंह, सीपीआई जिला कार्यकारिणी सदस्य राम एकबाल सिंह, हसपुरा पूर्व प्रमुख विजय यादव, शिक्षक लक्ष्मण प्रसाद विनायक, नागेश्वर यादव, सिनेश राही, अंचल सचिव सुरेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।