बाइक की टक्कर से कोचिंग जा रही छात्रा की हुई मौत।

शुक्रवार की सुबह बन्देया थाना क्षेत्र के जैतीया गांव के समीप बाइक की टक्कर से एक छात्रा की मौत हो गई। मृत छात्रा की पहचान दरार गांव निवासी संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्री संध्या कुमारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा सुबह करीब 8:00 बजे डिहुरी कोचिंग करने के लिए साइकिल पर सवार होकर जा रही थी, जैसे ही जैतीया गांव के समीप पहुँची की विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि मौके से बाइक चालक फरार हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर बन्देया थानाध्यक्ष सूरज कुमार व गोह थानाध्यक्ष मो० इरशाद मौके पर पहुँचे और परिजनों को किसी तरह से समझा बूझकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज आगे की कार्रवाई में जुट गए। वहीं छात्रा के मौत के बाद माता-पिता के साथ भाई रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे। बन्देया थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिली है, आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।