चुनाव की तैयारी को बसपा की बैठक

चुनाव की तैयारी को  बसपा की बैठक

चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को अमझर शरीफ गांव में बसपा के गोह विधानसभा इकाई की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता पार्टी के प्रखण्ड अध्यक्ष नागेश्वर राम संचालन जिला पार्षद प्रतिनिधि मो एकलाख खान ने किया। बैठक में गोह थाना के दामोदर गांव  के जदयू के मो आरिफ खान,माले के सेराज खान समेत कई लोगों ने बसपा की सदस्य्ता ग्रहण की।मुख्यातिथि  रहे सुनेश कुमार राम, जिला अध्यक्ष बीरेंद्र पासवान,जिला पार्षद चंदा परवीन ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला। कहा कि चुनाव नजदीक है।अभी से कार्यकर्ता लग जाएं। 9 मई को पटना के गांधी बापू सभागार में होने वाकई अंबेडकर जयंती को सफल बनाना हमसबकी जिम्मेवारी है। अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं से पटना पहुंचने के लिए आह्वान किया गया।विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की।गांव गांव में जाकर ग्रामीणों को पार्टी के सिद्धांतों व उद्देश्यों की जानकारी दें।ताकि ग्रामीणों को पार्टी के प्रति झुकाव व आकर्षण बढ़े।यह सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। रिंकू देवी, रमला देवी टुसिया देवी, सरिता देवी, सोभा देवी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।