वीर लोरिक जयंती मनाने को लेकर तैयारी संम्पन्न ,9 तारीख को होगा आयोजन

शहर के डाकबंगला मैदान में होने वाली वीर लोरिक जयंती मनाने को लेकर तैयारी कर ली गई है। 9 तारीख को आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एंव संचालन डॉ तुलशी यादव ने किया। डॉ तुलसी यादव ने बताया कि सभा की तैयारी कर ली गई है, वीर लोरिक जयंती को लेकर बिहार सेवा समिति के बैनर तले किया जाएगा। 9 मार्च 2025 को वीर लोरिक जयंती शहर के डाक बंगला मैदान में मनाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ददन पहलवान शामिल होंगे। यह कार्यक्रम का नारा है विद्वान बलवान और भारत का किसान। लड्डू खान, सीधी यादव ने बताया कि तैयारी सभा के दौरान 9 मार्च को वीर लोरिक जयंती मनाने का तैयारी तथा कार्यक्रम सफल बनाने को लेकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इस मौके पर सीधी यादव, लड्डू खान, सुधीर चंद्रवंशी, वीरेंद्र यादव ,मुनरिक यादव, मिथिलेश कुमार यादव ,संतोष साहू ,अमरेंद्र यादव, भोलानाथ वर्मा, सरवन कुमार, धीरज कुमार, सचिन कुमार, अर्जुन पासवान, विनोद पासवान, रंजीत दास , डॉ मनोज कुमार, मुकेश कुमार, विनोद यादव, विनोद दास, दरोगा कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अवधेश पासवान, धनंजय भुईया , राजेश्वर रजक, उमेश गुप्ता, ललन ठाकुर, सतेंद्र यादव, शामिल हुए।