एस एफ सी गोदाम रफीगंज से कम अनाज मिलने पर डीलरों में हुआ आक्रोश

एस एफ सी गोदाम रफीगंज से कम अनाज मिलने पर डीलरों में हुआ आक्रोश

रफीगंज प्रखंड मुख्यालय  स्थित  एस एफ सी गोदाम में कई डीलरों ने अनाज कम मिलने एवं समय पर डीलरों को राशन नहीं मिलने पर शुक्रवार को आक्रोश जताया। रफीगंज शहर के वार्ड नंबर 8 के डीलर सोनेलाल, शहर के वार्ड नंबर 2 के डीलर प्रतिनिधि नंदकिशोर मेहता उर्फ राजेश कुमार, वार्ड नंबर 6 के डिलर महेंद्र कुमार पासवान , सहित अन्य लोगों ने गोदाम प्रबंधक नवनीत कुमार पर आरोप लगाते हुए बताया कि बिचौलियों के माध्यम से एस एफ सी गोदाम चलाने एवं डिलरो को कम राशन देने का आरोप लगाया है। आक्रोशित डिलर सोनेलाल सहित अन्य लोगों ने बताया कि हम लोगों को समय पर राशन हम लोगों की दुकान पर नहीं पहुंचने के कारण सकडौ़ उपभोक्ताओं को राशन नहीं मिल पाता है । जिसके कारण कार्डधारी को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकतर समय एस एफ सी प्रबंधक नवनीत कुमार, डाटा ऑपरेटर संजय कुमार चंद्रवंशी अनुपस्थित रहते हैं और अपने अनुपस्थिति में बिचौलियों के माध्यम से एस एफ सी गोदाम कार्यभार करवाते हैं। एस एफ सी प्रबंधक नवनीत कुमार नवनित कुमार ने कहा कि हमारे ऊपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद हैं। धर्मकांटा कर डीलरों को राशन दी जाती है तथा हमारे यहां कोई भी बिचौलिया कार्य नहीं करता। इस मौके पर केशवधारी प्रसाद उर्फ राकेश कुमार, कमलेश कुमार,  गुंजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे