अंतरा खुशी ने कॉमर्स संकाय राज्य में दूसरे स्थान प्राप्त कर औरंगाबाद जिले का नाम किया रोशन

मंगलवार को बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के द्वारा घोषित परीक्षाफल में औरंगाबाद जिले के पवई गांव निवासी मनोज कुमार मिश्रा की पुत्री सिन्हा कॉलेज की छात्रा अंतरा खुशी ने इंटर कॉमर्स में राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है।अंतरा खुशी 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सेकंड टॉपर बनी है। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे जिले और समाज के लिए गर्व की है।
अंतरा खुशी के इस उपलब्धि पर उसे लोग उसके पैतृक गांव पवई घर पहुंच कर लोग बधाई दे रहे हैं। कल देर शाम आगरा कॉलेज आगरा विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित गंगाधर शास्त्री की धरती नबीनगर प्रखण्ड के ग्राम करहरी के पंडित गंगाधर शास्त्री युवा क्लब के सदस्यों ने अंतरा घोष को मिठाई खिलाकर, अंगवस्त्र और श्रीमद्भागवत गीता देकर उसे सम्मानित जीता। अध्यक्ष ग्रिजेश मिश्र, श्यामा दत मिश्र, पंडित रौशन मिश्र, विशाल कुमार मिश्र, सुधांशु मिश्र, रितिक कुमार मिश्र के साथ साथ शिक्षक नेता सह संज्ञा समिति जिला इकाई औरंगाबाद के अध्यक्ष अशोक पांडे भी उपस्थित थे।