किसानो के धरना-प्रदर्शन के समर्थन मे कई जगहो से बाईक रैली लेकर पहूचे।

रफीगंज प्रखंड परिसर में मंगलवार को किसान मजदूर मोर्चा मगध के बैनर तले किसानों का आयोजित धरना -प्रदर्शन के समर्थन मे दर्जनों गांवों से बाईक रैली एवं नुक्कड सभा करते हुये सैकडो कीसान पहूंचे। धरना की अध्यक्षता लडू खां ,तुलसी यादव एवं संचालन सिद्धी यादव,ने किया। वही लड्डू खान धरना स्थल पर रोजा रखे है। डा तुलसी यादव, सिद्दी यादव ने कहा कि उत्तर कोयल नहर के कुट-कुट डैम में फाटक लगाने, अंगरा, कोटवारा एवं चेई नवादा शाखा के अधूरे कार्य को पूरा करने को लेकर अनिश्चितकालीन महाधरना 15 जनवरी से प्रारंभ है। 70 वें दिन से धरना-प्रदर्शन जारी है। जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम लोगों का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। मंगलवार को प्रगतिशील किसान संघ, किसान मजदूर मोरचा सहित कई किसान संघ के लोगो ने बा ईक रैली किया। संतोष गिरी राम चंन्द्र आजाद ने बताया कि रैली गुरारू से प्रारंभ होकर मथुरा पुर, भरहा, ईटवां , कासमा होते हुये रफीगंज धरना स्थल पर पहूंची । इस दौरान सभी जगहो पर नुक्कड सभा भी की गयी। रफीगंज से पुन कोच, टेकारी होते वापस इस्माइलपुर समाप्त होगी। साथ ही 10 अप्रैल को जकरिया मे आयोजित किसान महापंचायत मे उपस्थित लोगो को आने को कहा ।कि किसानों की मांग गरीबो के हित में है। इस मौके पर मुखिया लक्ष्मण यादव, विसुन यादव, चंद्रशेखर आजाद, डा शिवनन्दन यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष सत्येन्द्र यादव, भोला बर्मा, लालधारी चौधरी, शिवसंत शर्मा , कमलेश कुमार निरज, कामेश्वर यादव, गनौरी यादव, बुदुल यादव, सूर्यदेव यादव, उमेश यादव, लालधारी यादव, खेलावन सिह, अवधेश यादव, अरजून यादव, अजय यादव, सुरेंद्र यादव सहित दर्जनों जगहों के सैकडो किसानो ने हिस्सा लिया।