महाशिवरात्रि पर देवकुंड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

महाशिवरात्रि पर गोह के देवकुंड स्थित बाबा दूधेश्वरनाथ मंदिर में जला अभिषेक करने के लिए आधी रात से ही कतारें लगनी शुरू हो गईं। देवकुंड धाम में हर कोई भगवान शिव की भक्ति में डूबा नजर आया। 2:30 बजे पारंपरिक पूजन के बाद मंदिर कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया। जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। तकरीबन 500 मीटर तक श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। जलाभिषेक के दौरान महिलाओं के अधिक भीड़ हो जाने से सुरक्षा में तैनात कर्मियो को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं एसपी अंबरीष राहुल, पूर्व विधायक डॉ रणविजय कुमार भी देवकुंड पहुंचकर बाबा दूधेश्वरनाथ का जलाभिषेक किया। पुलिस अधीक्षक ने पूजा अर्चना के बाद मेला कि विषय स्थिति का जायजा लिया। दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, सर्किल इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार दल-बल के साथ मुस्तैद रहे। वहीं स्थानीय थाना के साथ जिले से 50 अतिरिक्त महिला-पुरुष बल के साथ तीन दर्जन ग्राम रक्षा दल के सदस्य, स्थानीय अभाविप ईकाई के दर्जनों कार्यकर्ता भी तत्पर रहें।