स्वामी सहजानंद सरस्वती का मनाया गया जयंती समारोह

स्वामी सहजानंद सरस्वती का मनाया गया जयंती समारोह

बाबू अमौना पोखरा पर स्थित स्वामी सहजानंद सरस्वती स्मारक स्थल पर उनकी 136 वीं जयंती समारोह मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशील किसान संघ, समाजवादी छात्र संघ और अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक क्रांतिकारी के तत्वावधान में किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. विजय कुमार ने और झंडोतोलन राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविंद सिंह ने की.स्मारक पर माल्यार्पण राम गोविंद सिंह प्रांतीय अध्यक्ष ने की. इसके बाद तमाम लोगों ने स्मारक पर माल्यार्पण किया.वक्ताओं ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला.कहा गया कि उनका नारा "जमीन जोतने वाले की हो "के साथ आंदोलन किया गया. सामंतों के खिलाफ सामंती प्रथा को समाप्त किए बिना किसानों को सही जीवन व्यतीत करने का अवसर प्राप्त नहीं हो सकता.कहा गया कि स्वामी जी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ भारत की आजादी के लिए संघर्ष चलाया.भारतीय जनता को पूर्ण आजादी दिलाना चाहते थे.15 अगस्त 1947 को आजादी मिली, लेकिन आज भी स्वामी जी और नेताजी के सपने अधूरे हैं मेहनतकश किसानों को सच्ची आजादी के लिए काम करना होगा.किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, खुदरा दुकानदारों को संघर्ष करना पड़ रहा है. साम्राज्यवाद पूंजीवाद एवं अवशेष बचे सामंतवाद पूंजीवादी राज व्यवस्था को ध्वस्त करना होगा, तभी नई व्यवस्था कायम की जा सकती है.कार्यक्रम को रामचंद्र आजाद, जमालुद्दीन अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया सुबोध शर्मा, ध्रुव कुमार, ओमप्रकाश वर्मा, डा.धर्मेंद्र कुमार, मोतीलाल राजवंशी, चितरंजन पासवान, नागेंद्र सिंह ने संबोधित किया.