ख़ास पहल : आग से बचाव के लिए सचेत रहना सबसे जरुरी
सीतयोग न्यूज की ख़ास पहल .. आग से बचाव के लिए लोगों का सचेत रहना सबसे जरुरी
औरंगाबाद..सीतयोग न्यूज के सदस्यों ने फायर ब्रिगेड के सदस्यों से जाना कैसे करें फायर इक्यूप्मेंट्स का यूज और हो जाय आग से बचाव
सीतयोग न्यूज ने औरंगाबाद फायर ब्रिगेड के फॉयर मैन्स से जाने कुछ आग से बचाव के ख़ास ख़ास उपाय
गेंहूं के खेत खलिहान में आग लगे तो --
१ आग से प्रभावित क्षेत्र की ट्रैक्टर से गोलकार जुताई करें।
२ झाड़ियों और डंडों से पीट पीट करके आग का फैलाव रोकें।
३ झोपड़ियों में खाना बनाते समय १ बाल्टी पानी रखें साथ।
४. झोपडी की दीवाल को अग्निसह बनाएं,मिट्टी गोबर बालू की चढ़ाएं लेप।
शहरों में --
कार्बन मोनोऑक्साइड और पावडर भरे फायर कंट्रोल इक्यूप्मेंट्स का करें उपयोग।