देव में कुआं में गिरी महिला की डूबकर हुई मौत

देव थाना क्षेत्र के देव नगर पंचायत के तीन नंबर वार्ड, दीवान बिगहा के पास गहरे कुआं में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने निकालने के लिए दौड़े, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी और महिला की मौत हो चुकी थी। महिला की पहचान देव नगर पंचायत के दिवानबिगहा निवासी स्वर्गीय मिथलेश साव की 43 वर्षीय पत्नी उषा कुवर के रूप में हुई है। पुत्र अजीत कुमार ने बताया कि मां के दिमागी हालत कुछ दिनों से खराब थी। रात को खाना खाकर सोने गई। करीब 11 बजे रात को माँ उषा कुवर घर से बाहर निकल गई। काफी खोजबीन किया गया सुबह में मालूम हुआ कि वह गहरे कुआं में गिर गई है। जिसके कारण पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई है। इधर सूचना पर थानाध्यक्ष कुमार सौरभ व एसआई नीतू कुमारी दलबल के साथ पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय आपदा कर्मी गोताखोर सुदामा सिंह के सहयोग से महिला के शव को कुआं से बाहर निकाल कर पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।