मगध प्रमंडल आयुक्त ने रफीगंज अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

मगध प्रमंडल आयुक्त ने रफीगंज अंचल कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश।

गया मगध प्रमंडल आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने रफीगंज अंचल कार्यालय के सभी विभागो का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारीयो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अंचल कार्यालय की उपस्थिति पंजी की जांच की गई ,साथ ही विभिन्न प्रकार की पंजियों का अवलोकन किया। उन्होंने ने प्रभारी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी पंजियो को अप टू डेट करे।अंचल कार्यालय में भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, परिमार्जन से संबंधित आवेदनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।इस निरीक्षण में पाया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन से संबंधित अधिक मामले लंबित हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हो, इसकी जांच-पड़ताल कर कार्रवाई करें। कर्मचारियों के स्तर पर लंबे समय तक आवेदन लंबित नहीं रहे, उसका समय से निष्पादन हो। उन्होंने प्रभारी सीओ को  स्पष्ट निर्देश दिया कि निर्धारित समय में सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान आयुक्त आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए और समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सरकार का निर्देश है कि जो भी अंचल में कार्य पेंडिंग है उसे कमिश्नर लेबल के पदाधिकारियों के द्वारा जांच कराया जाय। जिसके तहत जिला के दो जगह रफीगंज अंचल और औरंगाबाद सदर में कार्य पेंडिंग को लेकर जांच किया गया। उन्होने कहा कि अंचलाधिकारी एवं कर्मियों ने  पिछले चार पांच दिनों में काम जो तत्परता दिखाई है। इसी तरह आगे भी कार्य चलता रहे। निरीक्षण के दौरान बताया कि सभी कार्य संतोषजनक पाया गया। उन्होने अंचलाधिकारी एवं कर्मियों को लंबित कार्य को सख्त निर्देश दिया कि ससमय पूरा करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री , डीसीएलआर श्वेतांक लाल, एडीएम ललित भूषण शर्मा,  प्रखंड विकास पदाधिकारी उपेंद्र दास, प्रभारी अंचलाधिकारी रमाकांत मुरारी, थानाध्यक्ष शंभू कुमार, अंचल नाजीर प्रशांत कुमार सिंह, प्रधान सहायक अजय कुमार, लिपिक विमल कुमार के साथ अन्य कर्मी मौजूद रहे।