तरार में निकाली गई शोभा यात्रा, जय श्री राम के जय घोष से गूंजा वातावरण.

तरार गांव में हिंदू जन जागरण मंच द्वारा रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई,जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे.भव्य शोभा यात्रा तरार हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर हरिनगर,बाजार, कमयुनिटी हॉल,तरार बाजार समेत गांव के अन्य इलाकों में घुमी.उसके बाद बुधन बिगहा होते हुए दाउदनगर के भखरुआ मोड़,तिवारी मुहल्ला होते हुए तरार शिव मंदिर तक पहुंचकर देर शाम समाप्त हुई.शोभा यात्रा में आगे-आगे घोड़ा चल रहा था.धार्मिक झांकी में भारत माता के रूप में गोलू कुमार, श्रीराम के रूप में गोविंद कुमार, लक्ष्मण बने मुन्ना कुमार, सीता के रूप में विकास कुमार, हनुमान बने राजू ठाकुर, दुशासन के रूप में संजय चौधरी, भगवान शंकर बने जय किशोर शर्मा, रावण के रूप में राजू विश्वकर्मा, वाल्मीकि बने लव कुश शर्मा ने रामायण की जीवंत झलक प्रस्तुत की.साथ ही साद्भव माधव ने लव कुश और शबरी बने रंजीत शर्मा जैसे कलाकारों की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.मंच के अध्यक्ष जीतेंद्र यादव,कोषाध्यक्ष संजय मेहता, सचिव सुरेश सिंह, उप सचिव रितेश कुमार,मुखिया शशिभूषण सिंह, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्येंद्र ठाकुर, पूर्व मुखिया सर्वोदय प्रकाश,पूर्व सरपंच अमित कुमार यादव, नंदकिशोर प्रसाद, रवि रंजन विश्वकर्मा, अखिलेश विश्वकर्मा समेत कमेटी के सभी सदस्य पूरे आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते नजर आए.शोभा यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी पूरी तरह चाक-चौबंद रही.पता चला कि एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने पूरे रूट का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिए. शोभा यात्रा के दौरान थानाध्यक्ष विकास कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात रहे. इससे पहले रविवार को ही चौरी में भी रामनवमी की शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया.