बाथरूम में फिसल कर गिरे बुजुर्ग,घायल अवस्था में परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल रस्ते में हुई मौत

बाथरूम में फिसल कर गिरे बुजुर्ग,घायल अवस्था में परिजन लेकर पहुंचे अस्पताल रस्ते में हुई मौत

मदनपुर प्रखंड के कुशहा गांव में रविवार की दोपहर 11: 25 बजे खाना खाकर बाथरूम गए बुजुर्ग व्यक्ति जगदीश यादव उर्फ भोला बाबा बाथरूम में गिर गए। उसके बाद उन्हें परिजनों ने मदनपुर अस्पताल लेकर गए जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके पुत्र जगनरायन यादव ने बताया कि रामनवमी त्यौहार था घर में पूजा पाठ चल रही थी। उन्होंने बताया कि उनके पिता जी घर से अचानक बाथरूम गए उस समय जगनारायन यादव पूजा पर बैठे हुए थे लेकिन अचानक उनका ध्यान उनके पिता जी पर गया। तो उन्होंने देखा कि पिता जी रूम में नहीं हैं उसके बाद पूजा से उठकर घर के बाहर देखने लगे तो नहीं दिखाई दिए। उसके बाद बाथरूम के तरफ गए तो देखा कि बाथरूम में पिता जी बेसुध होकर गिरे हुए हैं। उसके बाद आसपास के लोगों को बुलाकर उन्हें बाथरूम से बाहर निकाला गया। उस समय वे बेहोश थे लेकिन उनका सांस चल रहा था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन उनकी मौत रास्ते में ही हो गई थी। अस्पताल में चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश यादव उर्फ भोला बाबा गांव के प्रहरी के रूप में थे। प्रत्येक दिन उनके पास दर्जनों लोग बैठे रहते थे। उनके पास बैठकर पुरानी बातें पूछा करते थे। उनका अचानक से इस तरह मौत ने सबको अचंभित कर दिया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को 9 बजे रात्रि में उनके पैतृक गांव कुशहा स्थित शमशान घाट पर किया गया। जहां आसपास के दर्जनों गांव के लोग उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इधर घर में परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।