रफीगंज शहर के वार्ड नंबर 3 चरकावां स्कूल के समीप दो घरों में लगी आग,

रफीगंज शहर के वार्ड नंबर 3 चरकावां स्कूल के समीप रविवार की संध्या 7:00 बजे के आसपास दो झोपड़ीनुमा मकान में आग लग गई। आग लगी की घटना विकास दास एवं अखिलेश दास के घर घटित हुई। घटना की जानकारी मिलते हैं दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस दौरान ब्यास दास के पुत्र सनोज कुमार ने बताया कि आग लगी की घटना में 12 क्विंटल चावल,₹80000 नगद, एक चौकी, दो खटिया, एक किवाड़, कपड़ा एवं अन्य खाने पीने की अनाज जलकर राख होगया। तथा अखिलेश दास के घर ₹70000 नगद , दो खटिया दो चौकी डोकी बार तीन बक्सा तीन कंबल तथा अन्य कपड़ा एवं चावल दाल आटा सहित अन्य अनाज जलकर राख हो गया। रफीगंज अंचल अधिकारी भारतेंदु सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दी जाएगी। इस मौके पर अग्निशमन प्रधान चालक राधेश्याम राम, सुभाष कुमार, रामनाथ कुमार, ऐजहार आलम, सौरभ कुमार अमीषा कुमारी रिटर्न कुमारी विक्रम सिंह सहित और अग्निशमन के अधिकारी एवं कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।