महादेव के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन

महादेव के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन

औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड के बडगांव में बुढ़वा महादेव के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा  को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया। यह कलश यात्रा गांव से निकलकर तीनेरी मोड़,गोह ,नगाइन,शेखपुरा होते हुए लगभग 35 किलोमीटर जाकर भेड़ारी नदी में विश्वनाथ मिश्रा के द्वारा पूजा पाठ एवं मंत्रोच्चारण के साथ जलभरी किया गया। पुनः कलश यात्रा उसी रास्ते मंदिर के प्रांगण में पहुंचकर कलश की स्थापना किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत के मुखिया संजय कुमार के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच कलश का वितरण कर शुभारंभ किया गया। मुखिया संजय कुमार ने सोमवार को शाम लगभग 4 बजे बताया बुढ़वा महादेव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकला गया।25 फरवरी को मूर्ति का स्थापना ,26 को अखंड एवं 27 को भंडारा का आयोजन किया गया है। इस मौके पर स्वच्छता प्रवेक्षक रामेश्वर चौधरी,कुंदन मिश्रा, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर वर्मा, राकेश कुमार, रामपति वर्मा, भोरी यादव, रंजीत साव, अजय वर्मा, सतीश कुमार, जगजीवन चौधरी, गुंजन मौर्या, गुड़िया कुमारी,रुचि देवी, रेशमा देवी, बबिता देवी, रूबी देवी, मंजू देवी, सुनैना देवी, ममता देवी, गुड़िया देवी, कमला देवी, रूपा देवी, सुनीता देवी, पूजा कुमारी, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, इंदु देवी, कंचन कुमारी, संतन कुमार, अखिलेश कुमार, संजय साव, चंदन कुमार, मृत्युंजय कुमार, बब्लू, दीपक कुमार, सौरभ, आलोक, जितेंद्र कुमार, अभिषेक कुमार, विक्की, अमित कुमार, श्रीकांत कुमार, विष्णु कुमार, अमन उर्फ गोलू के साथ सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।