सदर प्रखंड के कर्मा भगवान गांव में कांग्रेस ने शिक्षा न्याय संवाद का किया आयोजन

सदर प्रखंड के कर्मा भगवान गांव में कांग्रेस ने शिक्षा न्याय संवाद का किया आयोजन

 केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर देश के छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा गुरुवार के अपराह्न एक बजे शिक्षा, नौकरी, भागेदारी के उद्देश्य को लेकर शिक्षा न्याय संवाद की शुरुआत की गई। इस शिक्षा संवाद के तहत राहुल गांधी बिहार यात्रा पर हैं। औरंगाबाद में भी कांग्रेस के द्वारा गुरुवार को सदर प्रखंड के कर्मा भगवान में शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार में मंत्री रहे योगेंद्र साहू एवं औरंगाबाद सदर विधायक आनंद शंकर सिंह ने संबोधित किया। नेताद्वय ने बताया कि राहुल गांधी के द्वारा किए छात्र छात्राओं एवं युवाओं के साथ मिलकर शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम करने से बिहार की सरकार घबरा गई है। जिसके कारण कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जा रही है। परन्तु इसके बावजूद राहुल गांधी छात्र छात्राओं से संवाद कर रहे है और सरकार से 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा हटाने, एससी/एसटी सब प्लान लागू करने, शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने, शिक्षा कर्ज माफ कर नौकरी देने, तीन साल की डिग्री तीन साल में ही पूर्ण करने की मांग कर रहे है। लेकिन सरकार तो अपने धुन में मस्त हैं। सरकार के पास छात्र छात्राओं के भविष्य को लेकर कोई प्लान नहीं है। लेकिन कांग्रेस जिस तरह से अपने अभियान में लगी है उसे पूरा कराकर ही रहेगी। सदर विधायक आनंद शंकर ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार राहिल गांधी की लगातार जिस जातिगत जनगणना की मांग को रिजेक्ट कर दी थी उसे पुनः लागू करने पर मजबूर हुई। यह कांग्रेस की ताकत हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसकी घोषणा कर तो दी है।लेकिन इसे लागू करेगी या नहीं यह एक प्रश्न है। परन्तु कांग्रेस सरकार यदि सत्ता में आती है तो जातिगत जनगणना लागू हर हाल में कराएगी।