आरक्षण वापसी के मुद्दे को लेकर दिया त्यागपत्र.

आरक्षण वापसी के मुद्दे को लेकर दिया त्यागपत्र.

अखिल भारतीय पान महासंघ के तत्वावधान में आरक्षण वापसी के मुद्दे को लेकर ऐतिहासिक त्यागपत्र आंदोलन की शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत नवयुवक दुर्गा क्लब पान समाज के प्रांगण में की गई. पान समाज के 20 लोगों ने अपने-अपने संबंधित राजनीतिक दलों से त्यागपत्र देने की घोषणा की. इन नेताओं में जदयू नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार तांती, नगर उपाध्यक्ष धनंजय कुमार उर्फ प्रिंस ,नगर महासचिव सुखलाल प्रसाद ,वार्ड अध्यक्ष सुनील प्रसाद,बुथ अध्यक्ष अभय कुमार, सतीश कुमार, जदयू से जुड़े सुरेंद्र कुमार ,धीरज कुमार, शंभू प्रसाद तांती, देवेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार ,भाजपा नेता ममतेश कुमार, मुरारी प्रसाद तांती,रमेश प्रसाद ,सुनील कुमार, संजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद ,सत्या कुमार ,राजेंद्र कुमार, छोटे प्रसाद ,सागर कुमार, राजद से जुड़े किशोरी प्रसाद शामिल हैं. बताया गया कि विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं ने अपने पद और सारी जिम्मेवारियों से अपने -आप को मुक्त करते हुए त्यागपत्र दिया है. त्यागपत्र संबंधित पत्र प्रदेश के संबंधित नेताओं को भी भेजा जा रहा है. प्रशांत कुमार तांती ने कहा कि आरक्षण जैसे संवेदनशील विषय पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. अगर सरकार और राजनीतिक दलों ने पान समाज के आरक्षण जैसे मुद्दों पर विचार नहीं किया तो यह आंदोलन और भी व्यापक रूप लेगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में पान समाज के लोग अपना निर्णय लेने को स्वतंत्र होंगे और सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. जो पान समाज के हक और अधिकार की बात करेगा ,उसके साथ सामान खड़ा रहेगा.