जय श्री राम से गूंजता रहा वातावरण.

रामनवमी के तीसरे दिन दाउदनगर शहर में शोभायात्रा निकाली गई. श्रद्धालु भगवान श्री राम एवं मां दुर्गा की भक्ति में लीन रहे. जय श्री राम के जय घोष और मां दुर्गे के जय घोष गूंजते रहे .श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति एवं मिलाप पूजा समिति द्वारा रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गई. घोड़ा और गाजे-बाजे के साथ निकाली गई यह शोभायात्रा हनुमान मंदिर के पास से निकलकर चावल बाजार, लखन मोड़,अब्दुल बारी पथ, पटवा टोली रोड ,कसेरा टोली रोड, नगर पर्षद रोड, दाउदनगर- बारुण रोड, पिराहीबाग ,इमामबाड़ा रोड, हुसैनी बाजार ,माली टोला ,गुलाम सेठ चौक ,पुराना शहर चौक ,जोड़ा मंदिर रोड होते हुए बाजार में पहुंची और बाजार से लखन मोड़, मौलाबाग मोड होते हुए रात तक भखरुआं मोड़ पहुंची. शोभायात्रा के साथ भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी, भरतजी, शत्रुघ्न जी, हनुमान जी एवं मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. शोभा यात्रा में एक से बढ़कर एक आकर्षक धार्मिक झांकियां निकाली गईं. शोभायात्रा के साथ-साथ श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति के अध्यक्ष अटल बिहारी,हनुमान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कुमार नरेंद्र देव ,सुनील केसरी,पूजा व्यवस्थापक प्रमुख पप्पू गुप्ता, संरक्षक सुरेश कुमार गुप्ता, मुकुल किशोर, नाथू साव, राजाराम प्रसाद ,सन्नी कुमार, रोहित कुमार, कृष्णा केसरी,विद्यासागर ,मिलाप पूजा समिति के अध्यक्ष रंधीर सिंह समेत अन्य सदस्य चल रहे थे.औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे.उन्होंने हनुमान मंदिर में महा आरती की. श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति एवं हनुमान मंदिर समिति द्वारा उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. महिलाओं और बच्चियों की दिखाई भागीदारी -शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं और बच्चियां शामिल हुईं. इनका उत्साह चरम पर था. रामनवमी की शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. महत्वपूर्ण चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी .बड़ी मस्जिद के पास एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषिराज पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार मौजूद थे. थानाध्यक्ष विकास कुमार, औरंगाबाद टाउन सर्किल इंस्पेक्टर फहीम आजाद खान, बीडीओ मो जफर इमाम,सीओ शैलेंद्र कुमार यादव समेत अन्य पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शोभायात्रा के साथ भ्रमणशील थे. *किया गया सम्मानित- शहर के पिराहीबाग एवं बड़ी मस्जिद के पास शोभायात्रा में शामिल यज्ञ समिति एवं मिलाप पूजा समिति के कई सदस्यों को सम्मानित किया गया. पिराहीबाग में पैगामे मिल्लत के बैनर तले मुन्ना अजीज के नेतृत्व में श्री रामचरितमानस यज्ञ समिति व मिलाप पूजा समिति के अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. पेयजल की व्यवस्था भी की गई.मौके पर अनवर फहीम, एनामुल हक,रिजवान, मोहीनुद्दीन,अफसर कुरैशी समेत अन्य उपस्थित थे. बड़ी मस्जिद के पास पूर्व मुख्य पार्षद मीनु सिंह,पूर्व मुख्य उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह,समाजसेवी सफदर हयात,वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी, एहसान अहमद,राजू राम,वलीउल्लाह अंसारी आदि ने भी अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. यहां भी पेयजल आदि की व्यवस्था की गई.