वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन

वक्फ बिल के विरोध में प्रदर्शन

अलविदा जुम्मे के बाद शुक्रवार को वक्फ संशोधन विधेयक बिल के विरोध में हसपुरा डीह, अमझर शरीफ, मिल्लत कॉलोनी, हसपुरा बाजार, पीरु, रघुनाथपुर, खुटहन गांव में शांतिपूर्ण ढंग से हाथों पर काला बिल्ला बांधकर विरोध प्रदर्शन किया।सामूहिक रूप से बिल को वापस लेने की मांग की।वक्फ बिल वापस लो के नारे लगाए गए। जिला पार्षद प्रतिनिधि मो एकलाख खान ने कहा कि यदि बिल वापस नही किया गया तो हमलोग काला बिल्ला लगाकर हर कार्य करेंगे। यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो यहां तो क्या पूरे देश बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।इसके बदले सरकार जो भी सजा  हमें और हमारे समाज को देगी वह हम लोग भुगतने के लिए तैयार हैं।सरकार दवाई, सिचाई, पढ़ाई,रोजगार पर न ध्यान देकर कोई नया कानून लेकर सरकार आ जाती है। देश के लोगों को प्रताड़ित व परेशान करने का काम करती है। अगर सरकार नहीं मानी तो ईद का भी नमाज हम लोग काला बिल्ला बांध कर पढ़ेंगे व सरकार के इस काले कानून का विरोध करेंगे। उसके बाद भी अगर (वख संसोधन बिल) वापस नहीं लिया गया तो प्रत्येक दिन हम लोग काला बिल्ला बांधकर अपना सारा काम करेंगे।