सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन

सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सामूहिक हवन कार्यक्रम में SIT के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह सपरिवार
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन
सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी,नवरात्र का सोल्लास आयोजन

सीतयोग शिवमंदिर में रामनवमी पर अखंड रामधुन कीर्तन,नवरात्र का सोल्लास समापन 

औरंगाबाद. औरंगाबाद के जसोईया स्थित सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शिव मंदिर में रामनवमी पर कई विशेष आयोजन किये गए साथ ही नवरात्रि पर जारी नौ दिवसीय दुर्गापाठ का समापन भी सामूहिक हवन के साथ संपन्न हुआ। 
   इस अवसर पर सीतयोग इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्र छात्राओं की ओर से २ घंटे का अखंड रामधुन संकीर्तन भी आयोजित किया गया जिसमे छात्रों की मंडली ने मंदिर की परिक्रमा करते हुए ढोलक झाल पर रामधुन गाया। इस कार्यक्रम से रामनवमी का उत्साह और उल्लास का वातावरण रहा। 
आयोजित  कार्यक्रम में नवाह पाठ का समापन,सामूहिक हवन,महावीरी झंडोत्तोलन सहित कुमारी कन्या भोजन और गौग्रास सहित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्यरुप से सीतयोग इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन कुमार योगेंद्र नारायण सिंह,श्रीमती सीता सिंह,संस्थान के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह,श्रीमती रेणु सिंह सपरिवार सहित एसआईटी के श्रद्धालु  शिक्षक,कर्मचारी,छात्र-छात्राएं और समीपवर्ती क्षेत्र के लोग भी शामिल रहे।