जब "ओझा",की ओझई के बाद मरीज की हुई मौत
जब "ओझा",की ओझई के बाद मरीज की हुई मौत
औरंगाबाद. चातर गांव में डॉक्टरों की डाक्टरी करने जगह पर एक महिला की ओझा से ओझाई कराने और उसकी मौत का मामला सामने आया है।
मामला खुदवा थाना के चातर गांव की ज्योति देवी पति रमेश कुमार उम्र 20 वर्ष की सदर अस्पताल में आज हुई मौत से जुड़ा है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतका की 2017 में ही शादी हुई थी,उसके पेट में दर्द की शिकायत चली आ रही थी और आज जैसे ही पेट दर्द हुआ दवा दी इसके बाद ओझा से झाड़फूंक कराया और उसी दौरान उसकी मौत सदर अस्पताल आने के बीच रास्ते मे ही हो गई।
मौत के बाद सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मौजूद लोगों ने बताया कि ओझा भी मृतका के साथ सदर अस्पताल आया था।