गृहकलह : महिला गंभीर,सदर अस्पताल में भर्ती
गृहकलह : गोतिन की धुनाई से महिला गंभीर,सदर अस्पताल में भर्ती
औरंगाबाद जसोईया के पास मिसिरबिगहा की शोभा देवी,पति कमलेश पासवान को उसकी जेठानी और परिवार वालों ने जबरदस्त धुनाई कर दी जिससे बाद गंभीर हाल में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण जमीनी और हिस्सा बखरा के लिए घरेलू विवाद बताया जा रहा है.
पीडिता के मुताबिक घटना में मारपीट के लिए लोहे के रॉड का इस्तेमाल किया गया है और गोतनी और उसके परिवार वालों शांति देवी पति मिथलेश पासवान,गोतनी के पिता राजेश्वर पासवान ग्राम चपरी और उसके बेटे अंकित कुमार पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट की है ।
इस मामले में पुलिस को किसी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है।